April 18, 2024

पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स के लिए भिन्न – भिन्न टास्क,ऑनलाइन गेमिंग,सर्वे के जरिए पैसा कमाने के लिए बहुत सारी मनी – मेकिंग एप्पस (Apps) व ऑनलाइन सेवाएं चल रही हैं। इस प्रकार की एप्पस व ऑनलाइन सेवाएं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूजर्स को आसान टास्क, जैसे कि साइनिंग अप, सोशल मीडिया शेयरिंग, यू टयूब शेयरिंग आदि पूर्ण करने के लिए कहती हैं। इस प्रकार की अधिकतर ऑनलाइन एप्पस विज्ञापनों,यू टयूब चैनलस के जरिए लिंक्स व वीडियो साझा करके,इन्टरनेट मैसेजिंग, डाउनलोडस की संख्या आदि से पैसा कमाती हैं।

                    इसी तरह की एक ऑनलाइन मनी अर्निंग एप्प ‘ लक्की बॉल ( Lucky Ball) का पता चला है,जो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एप्प को साइन अप करने व गेम खेलने के लिए विज्ञापन कर रही है। साइबर ठगों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण (Malicious) मोबाईल एप्पलीकेशन तैयार की गई है और वे कई वेबसाइटों पर एक जैसे कोड्स (किटस) हॉस्ट कर रहे हैं। ये वेबसाइटें यू.एस. में हॉस्टिड (Hosted) हॉन्ग कॉन्ग,चाइनिज व प्रोक्सी सर्वरों से जुड़ी हुई हैं।

                   विश्लेषण पर पाया गया कि यूजर्स को व्हाट्सएप्प ,टेलीग्राम,फेसबुक मैसेन्जर अथवा एस.एम.एस. आदि के माध्यम से फॉड ( Phishing) लिंक प्राप्त होता है। लिंक पर क्लिक करने पर यूजर वेबसाइट,उदाहरण के लिए www. xy613.in पर पहुँच जाता है और उसे साइन अप के लिए कहा जाता है। वेबसाइट पर पंजीकरण करते समय यूजर को ‘QP. CSKTSC से एक ओ.टी.पी , मैसेज प्राप्त होता है। वेबसाइट पर पंजीकरण होते ही यूजर्स वेबसाइट को एक्सेस कर लेते है और सभी यूजर्स को 51 रुपये मिलते है और तब यूजर्स गेम खेलने के साथ – साथ अपना वॉलेट खाता भी रिचार्ज कर सकते है।

                  वेबसाइट पर Luckyballv1.1.apk” (com.hgjacks.lucky) app के लिए डाउनलोड विकल्प होता है। इसी तर्ज पर बहुत सारी वेबसाइट काम कर रही है, जो ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी पर के उद्देश्य से यूजर्स के डाटा व वित्तीय जानकारियों तक पहुँच बना लेती हैं। ऑनलाइन गेम के दौरान कुछ विकल्प, जैसे कि Add Money.Recharge your wallet दिखाई देते हैं और अगर यूजर्स इन विकल्पों पर क्लिक करते है,तो ये पेमेन्ट गेटवे ‘cashfree’ और कुछ UPI  हैंडलस पर पहुँच जाते हैं।

 मुख्य निष्कर्ष:–

1. नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट द्वारा विश्लेषण पर मोबाईल एण “Lucky Ball” (Luckyballv.1.1.apk,package.com.hgjacks.lucky), size 2.28 Mb दुर्भावनापूर्ण (Malicious) पाई गई है।

2.यह एप्प यूजर्स को ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का लालच देकर उसके डाटा व वित्तीय जानकारियों तक पहुँच बना लेती है, जिसका ब्लैकमेलिंग व अन्य गलत उद्देश्यो के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

3.बहुत सारे यू ट्यूब चैनलस इस एप्प की सच्चाई न जानते हुए इसका विज्ञापन कर  रहे हैं।

                      पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जिलावासियों विशेषकर युवाओं, जो इस प्रकार की ऑनलाइन गेम खेलने में रुचि रखते हैं,से अपील की है कि वे नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट द्वारा ऑनलाइन मनी अर्निग एप्प ‘ लक्की बॉल (Lucky Ball) ‘ के किए गए विलेषण के मध्यनजर इस प्रकार की एप्पस / वेबसाइट में ऑनलाइन गेम खेलते समय पूर्ण सतर्कता बरतें,ताकि आप साइबर ठगों का शिकार न हों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *