April 25, 2024

20 मार्च 2022 को थाना बलदेव नगर क्षेत्र एम0एम0 युनिवर्सिटी सद्धोपुर अम्बाला के सामने खाली मैदान में तीन जिन्दा हैंड गे्रनेड पाए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने मामले की गम्भीरता एवम आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्रीमती पूजा डाबला के नेतृत्व में विशेष संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया था। इस मामले में सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने 01 जून 2022 को निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुएः-

1 आरोपी अमनदीप सिँह निवासी बिन्जों के मक्खु वार्ड नं0-8 थाना मक्खु जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 29 वर्ष

2 आकाशदीप निवासी गाँव पिरकी नजदीक कैनाल कालोनी थाना सदर फिरोजपुर जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 21 वर्ष को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया था। जिन्हें 04 जून 2022 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

3 03 जून 2022 को मामले के मास्टर माईन्ड आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी बिन्जों के मक्खु वार्ड नं0-8 थाना मक्खु जिला फिरोजपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ था आरोपी को आज 06 जून 2022 को जेल भेजा गया।

20 मार्च 2022 को थाना बलदेव नगर क्षेत्र एम0एम0 युनिवर्सिटी सद्धोपुर अम्बाला के सामने खाली मैदान में तीन जिन्दा हैंड गे्रनेड पाए जाने के मामले में सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने स्वयं मौके पर जाकर आम नागरिकांे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरन्त कार्यवाही करने हेतू बम्ब विरोधी दस्ते व थाना बलदेव नगर की सयुंक्त पुलिस टीमों को निर्देश दिए थे कि वह आस-पास के क्षेत्र की घेरेबन्दी करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति व पशु इत्यादि इस क्षेत्र मे प्रवेश न कर सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस के बम्ब विरोधी दस्ते की टीम ने तीनों हैंड गे्रनेड को सकुशल डिफ्यूज किया था। पुलिस की सयुंक्त टीमों ने आस-पास के क्षेत्र में भी तलाशाी अभियान चलाया था कि इसके अतिरिक्त कोई अन्य विस्फोटक सामग्री ना छिपा कर रखी हो। थाना बलदेव नगर में शिकायतकर्ता श्री गुरमीत सिहँ निवासी एम0एम0 युनिवर्सिटी सद्धोपुर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ थाना बलदेव नगर में विस्फोटक अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के अन्र्तगत मुकदमा नम्बर 154 दिनंाक 20 मार्च 2022 को मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने पुलिस की संयुक्त टीमों को निर्देश दिए थे कि इस मामले की गहनता से जाँच कर आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि इस मामले के मास्टर माईन्ड गुरप्रीत सिहँ उर्फ गोपी जिसके क्रास बार्डर से सम्बन्ध हैं जो लूट, डकैती, नशा तस्करी, विस्फोटक पदार्थ व अवैध हथियार की तस्करी का कार्य करता है, जिसके क्रास बार्डर में रह रहे हरविन्द्र सिहँ उर्फ रिन्डा के साथ सम्बन्ध है। क्रास बार्डर सीमा से लगते गाँव मुट्ठेवाला जिला फिरोजपुर पंजाब में आकाशदीप की नानी के खेतों में आरोपियों ने मार्कलैण्ड निर्धारित की हुई थी जहाँ पर क्रास बार्डर से नशीले पदार्थ, व विस्फोटक सामग्री ड्राॅन के माध्यम से पहुँचा दिए जाते थे और मास्टर माईन्ड आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी बिन्जों के मक्खु वार्ड नं0-8 थाना मक्खु जिला फिरोजपुर पंजाब को सूचित किया जाता था या आरोपी ड्रान को देखकर स्वयँ ही वहाँ पहुँच जाते थे। आरोपियों को नशीले पदार्थ या विस्फोटक सामग्री कहाँ पहुँचानी है उस सम्बन्ध में अच्छे से समझाया जाता था। अम्बाला में हैण्ड ग्रेनेड पहुँचाने से पहले आरोपियों को कहा गया था कि आपने पंजाब सीमा से लगते जिला अम्बाला में हैण्ड ग्रेनेड उस माइल स्टोन के पास रखने है जहाँ अम्बाला 12 किलोमीटर लिखा है। आरोपियों ने माना कि 14/15 मार्च 2022 को उन्होंने ग्रेनेड, डिवाइस, अन्य सामान व 50 हजार रूपये सददोपुर माईलस्टोन के पास रखे थे। आरोपी किसी भी शहर में विस्फोटक सामग्री या मादक पदार्थ उस शहर के नजदीकी माईल स्टोन के पास ही रखते थे और उससे सम्बन्धित वीडियो बनाकर पाकिस्तान में भेज देते थे। आरोपियों को कहा गया था कि जिस स्टोन पर अम्बाला 12 किलोमीटर लिखा है उस स्टोन के पास यह ग्रेनेड रखने है ताकि वहाँ से आगे ले जाने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। आरोपियों ने एम0एम0 युनिवर्सिटी सद्धोपुर के सामने खाली मैदान में लगे अम्बाला 12 किलोमीटर स्टोन के साथ रखकर वीडियो बनाकर पाकिस्तान में पहुँचा दी थी। आरोपी इन कार्यों के लिए रूपए लेते थे। आरोपी पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी क्रास बार्डर से ड्रान के माध्यम से नशीले पदार्थ व विस्फोटक सामग्री उतरवाने का कार्य करते रहे है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ ना लगायें वह बम्ब हो सकता है, इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *