April 19, 2024

पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि आज के इंटरनेट युग की दुनिया में हर व्यक्ति कम्पयूटर व मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है। उसकी नौकरी व पढाई भी मोबाईल व कम्पयूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है और आज की इस इंटरनेट दुनिया में कुछ लोग ऑनलाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते है। जिससे हमें सावधान व सुरक्षित रहने की जरुरत है तथा लोगों को अपने मोबाईल व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर को समय -2 पर अपडेट करते रहना चाहिये जिससे उस फोन व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर की क्षमता बढ जाती है। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के संबध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा-निर्देशों को अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है ।

 (I).OLX या अन्य Online Shopping App पर सामान खरीदते व बेचते समय

 Request Money Link का इस्तेमाल न करे ।

(2).Online Shopping App पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे ।

(3) ATM मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सके ।

(4) .बिना गार्ड वाले ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचे ATM पिन को हाथ से छुपाकर डाले ।

(5)ATM PIN  को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये ।

(6) Facebook/Messenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे ।

(7)Facebook/Messenger/WhatsApp,E-Wallet(PayTm, Phone Pe, Google Pay) आदि ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है जिससे ठगी से बचा जा सकता है ।

(8) Facebook/Messenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करे ।

(9) गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर के नंबर का इस्तेमाल ना करे ,धोखा हो सकता है।

(10) आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्डनाम, मोबाईल नंबर से ,0 0 0 से व 1 2  3 4 आदि से बना लेते है । ऐसा पासवर्ड ना बनाये। अपना पासवर्ड मजबूत बनाये जिसमें छोटे बड़े अक्षरों , गिनती, स्पेशल कैरेक्टर जैसे * , @ आदि का प्रयोग करे।

                    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों से बचने हेतू, कम्पयूटर, डिवाइस को हैक होने से बचाने हेतू, सोशल मीडिया अकाउण्ट व बैक अकाउण्ट को सुरक्षित रखने के बारे में समय -2 पर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा और यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर https//www.cybercrime.gov.in , पर या नजदीक पुलिस थानों में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *