March 28, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों  के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

                    इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चुहुड़पुर कला बस स्टैंड के पास एक युवक बाइक पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर जाएगा।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक  राजकुमार, एएसआई रामप्रसाद, सतीश, राजिंदर, पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को बाइक सहित काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि अधिकारी सतबीर सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 1000 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर ने आकर पकड़ के कैप्सूल की जांच किए तो जांच में सामने आया कि वह प्रॉक्सीवन स्पास के कैप्सूल है। जो लाने ले जाने पर प्रतिबंध है। पूछताछ में आरोपी की पहचान जैतपुर निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र रियासत अली के नाम से हुई।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। आरोपी के पास से बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी लंबे समय से उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

                   इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने दूसरी और कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार, धर्म सिंह, राजिंदर सिंह, अमरजीत की टीम में बुड़िया के पास से झिवरेहड़ी निवासी साहिल पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार किया है।जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 984 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। आरोपी का साथी अभी फरार चल रहा है। इंचार्ज ने बताया कि नशा तस्करी को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *