April 26, 2024

हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मार्केट कमेटी फतेहाबाद में कार्यरत मंडी सुपरवाइजर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कमेटी के पास विजिलेंस टीम की छापेमारी को देखकर आरोपी कमेटी के कई कमर्चारी भागते हुए दिखे जिनका पीछा करके विजिलेंस टीम ने काबू किया और विजिलेंस टीम की कार्रवाई मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल विजिलेंस ने आरोपी मंडी सुपरवाइजर मदन सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और ब्लैकमेलिंग की धारा 384 के तहत नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

विजिलेंस टीम की पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस के ऑफिस में फतेहाबाद के भिरड़ाना गांव निवासी शिकायतकर्ता सुरेंद्र प्रकाश ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सुरेंद्र प्रकाश और उसके पार्टनर का एक कृषक सीड प्लांट गांव भूथनकलां में लगा हुआ है। पिछले वर्ष अप्रैल माह के दौरान आरोपी मंडी सुपरवाइजर मदन सिंह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गांव भूथन स्थित कृषक सीड्स प्लांट का निरीक्षण करने के लिए गया था और निरीक्षण के बाद मदन सिंह ने शिकायतकर्ता को झूठी रिपोर्ट बनाकर प्लांट का लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

उस समय शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम देने से मना करते हुए इसके बाद इस साल मार्च में फिर से रिश्वत की मांग की गई और 40 हजार रुपये मांगे गए। इसके बाद 30 हजार रुपये आज देने की बात तय हुई। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ऑफिस में शिकायत के बाद 30 लाख रुपये की रिश्वत मंडी सुपरवाइजर को मार्केट कमेटी कार्यालय में दी और इस दौरान विजिलेंस टीम ने मार्केट कमेटी कार्यालय से 30 हजार की रिश्वत के साथ मंडी सुपरवाइजर मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि विजिलेंस कार्रवाई के दौरान कमेटी के कुछ कर्मचारी टीम को देखकर डरते हुए भागने लगे जिनका पीछा करके उन्हें पकड़ा गया।

मौके से पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसका कोई रोल नहीं मिला। शिकायतकर्ता के पास फोन में मंडी सुपरवाइजर के अलावा रिश्वत के मामले में कुछ कर्मचारियों की रिकॉर्डिंग है। फोन कॉल की रिकॉर्डिंग के आधार पर संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी और उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी मंडी सुपरवाइजर मदन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और ब्लैकमेलिंग की धारा 384 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *