April 24, 2024
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गए ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
बता दें कि यह गैंग फरीदाबाद में फल फूल रहा था और ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनका वीडियो बनाकर उनसे उनकी वीडियो बाल करने की धमकी देकर अवैध वसूली किया करता था फिलहाल में अभी मुख्य आरोपी सहित एप के कई सदस्यों की गिरफ्तारी होनी बाकी है इसके चलते पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही तीनों आरोपी है जिन्हें क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बता दें कि आरोपी फरीदाबाद के गांधी कॉलोनी के रहने वाले हैं और वहीं से एक ग्राइंडर नाम की ऐप को चला रहे थे जिसके माध्यम से वह लोगों को अपने जाल में फंसाते और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे
फरीदाबाद हेड क्वार्टर डीसीपी नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एस जी एम नगर को इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए बदरपुर बॉर्डर की टीम ने तीन आरोपियों को फरीदाबाद के राइटर इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से अपने जाल में फंसाया और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लगभग ₹300000 लिए फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है इसमें मुख्य आरोपी सहित अन्य कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *