February 12, 2025
polls elections

सोहना नगर परिषद के चुनाव का बिगुल बजते ही विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली शुरू कर दी है। इस चुनाव में  40268  मतदाता अगले चेयरमैन को चुनेंगे। इस बार सीधे मतदाता चेयरमैन का चुनाव करेंगे ।मतदाता सूची में 21 हजार 341 पुरुष 18 हजार 927 महिला अपने मत का उपयोग करेंगे ।परिषद के चुनावों के लिए 21 वार्डों में 44 बूथ तैयार किए गए हैं। जिसमें से 12 संवेदनशील हैं या 11 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं।

19 जून को नगर परिषद का चुनाव होगा व 22 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। 30 मई से नॉमिनेशन शुरू होगा 4 जून तक यह नॉमिनेशन किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक परिषद कार्यालय में उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन करेगा 6 जून को छटनी की जाएगी व 7 जून को नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। 7 जून को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित कर दिए जाएंगे ।

चुनाव का  समय 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक होगा। चुनाव के दौरान कहीं रिपोलिंग होगी तो वह 21 जून को कराई जा सकेगी। इसके लिए तमाम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *