March 29, 2024
खिलाडि़यों और सैनिकों की धरा बहादुरगढ़ के एक और बेटे ने सेना में लैफ्टिनेंट का पद हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। टांडाहेड़ी गांव का बेटा जतिन दलाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। नौसेना अकादमी से पास आउट होने के बाद गांव पहुंचे जतिन का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने खुली जीप में बैठाकर जतिन के लिए स्वागत जूलुस निकाला।
आगे आगे ट्रैक्टर, पीछे मोटरसाईकिल का काफिला और फिर खुली जीप में विजयी मुस्कान और फूलमालाओं के साथ जतिन दलाल का काफिला रहा। ढोल नगाड़ों की थाप पर जतिन का स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभोर जतिन ने गांव वालों का बेहद शुक्रिया अदा किया है। जतिन ने कहा कि उसकी कामयाबी के पीछे उसके परिवार का साथ, सहयोग और दोस्तों की हौसलाअफजाई रही है। जतिन ने कहा कि सकारात्मक रवैये के साथ आप कुछ भी कर सकते हैं।
जतिन की कामयाबी से उसका पूरा परिवार बेहद खुश है। मां सुमन का कहना है कि आज का दिन उनके लिए सबसे बड़ा दिन है। जितना सोचा भी नही था उससे कहीं ज्यादा उन्हे मिला है। मां सुमन ने बताया कि जतिन पढ़ाई में भी अच्छा था और अपने दादा के साथ मिलकर खेतों का काम भी करता था। उन्होंने दूसरे बच्चों के माता पिता से भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की है ताकि बच्चे उनका और देश का नाम रोशन कर सकें।
लैफ्टिनेंट जतिन का चयन सीडीएस के मार्फत साल 2019 में हुआ था। उसके बाद ट्रेनिंग खत्म करने के बाद जतिन को लेफ्टिनेंट का ओहदा मिला है। जतिन की शुरूवाती पढ़ाई बहादुरगढ़ की पीडीएम स्कूल से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *