April 24, 2024
एसटीएफ बहादुरगढ ने उत्तराखंड के एक वांटेड इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। बहादुरगढ़ एसटीएफ की टीम ने आरोपी को पानीपत जिले के समालखा कस्बे से काबू किया है। आरोपी ने 2008 में उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और 14 साल से फरार था। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। 14 साल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा एसटीएफ के प्रमुख सतीश बालन से मदद मांगी थी।
आईजी सतीश बालन ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ बहादुरगढ की जिम्मेदारी लगाई थी। जिसके बाद आईजी बालन के दिशानिर्देश पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ ने वांटेड इनामी बदमाश को समालखा से काबू कर लिया। बहादुरगढ़ एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के हांसी निवासी महावीर के रूप में हुई है। महावीर फिलहाल पानीपत जिले के समालखा में रह रहा था।
महावीर ने 2008 में उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी बहन की सास और ननद पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में उसकी बहन की सास की मौत हो गई थी और ननंद गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस वारदात में आरोपी महावीर के भाई भी शामिल थे। 2008 से ही महावीर हत्या केस मामले में फरार चल रहा था और उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। फिलहाल बहादुरगढ़ एसटीएफ टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया है। ताकि आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *