April 20, 2024
वाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र बावल स्थित एक निजी कंपनी में कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक कंपनी में 2012 से नौकरी कर रहा था और पूर्व में यूनियन का प्रधान भी रह चुका था. 35 वर्षीय कर्मचारी ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कंपनी प्रबंधन कि संदीप मोहन और अंशु मेहरा एवं यूनियन के वर्तमान प्रधान प्रमोद कुमार पर तंग करने के आरोप लगाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव गुवानिया निवासी 35 वर्षीय विक्रम औद्योगिक क्षेत्र बावल की एक निजी (टाल ब्रूस) कंपनी में वर्ष 2012 से ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था आज सुबह की शिफ्ट में विक्रम काम पर आया और इसी दौरान उसने कंपनी के बंद पड़े एक प्लांट में जाकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जब काफी देर तक विक्रम नहीं मिला तो कंपनी कर्मचारियों ने उसकी तलाश की इस दौरान उन्होंने विक्रम को फांसी के फंदे पर लटके देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंपनी प्रबंधन को दी गई कंपनी की ओर से सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए बावल के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन के दो अधिकारियों संदीप मोहल और अंशुल मेहरा व वर्तमान में कंपनी यूनियन के प्रधान प्रमोद कुमार पर दबाव बनाने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. निजी कंपनी में इस प्रकार कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला वाकई में जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *