मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम लगातार कड़ी कार्रवाई अवैध कारोबार ऊपर कर रही है, सोनीपत में कई दिनों से मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है, सोनीपत ओल्ड डीसी रोड पर काफी लंबे समय से बर्फ बनाने की फैक्ट्री आ चल रही थी जिनके पास खाद्य विभाग से कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी, जिसकी सूचना मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को मिली तो टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग सोनीपत नगर निगम बिजली विभाग व अन्य संबंधित विभागों के साथ यहां पर संयुक्त रूप से रेड की, छापेमारी के दौरान दोनों फैक्ट्रियों के मालिक खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतर पाए तो खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बनाने वाले पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए मधुबन लैब भेज दिए, वही छापेमारी में शामिल अन्य विभाग भी अपनी-अपनी कार्रवाई में जुट गए।
दस्ते की टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ वीरेंद्र गहलावत ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ यहां पर छापेमारी कार्रवाई की गई है दोनों फैक्ट्रियों के मालिक अवैध रूप से यह फैक्ट्री चला रहे थे, जिस पानी से बर्फ पर बनाई जाती है उसके सैंपल लिए गए हैं, और अन्य विभागों के अधिकारी भी यहां पर अपने विभागों से जुड़े कागजात खंगाल रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से कोई भी लाइसेंस बर्फ बनाने के लिए नहीं लिया हैं।