April 26, 2024

हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर विधायक रहते हुए पंचायत की 200 एकड़ जमीन को अपने चहेतों के नाम करवाने का आरोप लगा है और यह आरोप एक शिकायतकर्ता ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला में लगे उनके खुले दरबार में शिकायत देकर लगाया है और इस मामले की जांच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर जिला उपायुक्त पलवल को सौंप दी गई है साथ ही अनिल विज ने शिकायतकर्ता को यह भी आश्वासन दिया है कि बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उनकी छवि को खराब करने के लिए भाजपा के नेता यह साजिश रच रहे हैं लेकिन इसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने पंचायत की दूसरी कर जमीन को अपने चहेतों के नाम कराया है तो पिछले 8 सालों से हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व की सरकार है वह चुप क्यों बैठे थे

उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा को अपना वोट बैंक खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है इसीलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है उनकी छवि को खराब किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत करता है उस पर मानहानि का केस करेंगे जिसके लिए उन्होंने वकील को भी नियुक्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *