April 26, 2024
कैथल के लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में पहुंचे मूलचंद शर्मा पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई जिनमें से 7 पर सुनाई कर और सातों को पेंडिंग रखा गयी।
 पत्रकारों के द्वारा अवैध कब्जे के सवाल का जवाब देते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा, जो सरकार को चूना लगाते हैं उन पर कार्रवाई करते हुए कॉलोनाइजरओं को नहीं बख्शा जाएगा। प्रदेश में अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं प्रदेश में रोडवेज में बसों की किल्लत पर परिवहन मंत्री ने कहा नई बसों को बनने में समय लगता है इसलिय जल्द ही 1000 रोडवेज बस जल्द ही शमिल की जाए हाई परचेज कमेटी में बात रखी जा चुकी है और जल्द ही इस पर फैसला आएगा। ताकि बसों का पहिया शहर से गांव तक बराबरी रूप से घूमता नजर आए  ग्रामीण आंचल की टूटी हुई सड़कों का जवाब देते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण, शहरी, मार्केट कमेटी, नगर परिषद नगर निगम की सभी सड़कों का सुधारीकरण और मरम्मत काम हुए उन्हें नए स्तर पर बनाए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। जिससे सड़कों से आवागमन में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *