April 26, 2024

बहादुरगढ़ में एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसा मालगाड़ी के सामने अचानक 1 गोवंश के आने के कारण हुआ। हादसे के चलते मालगाड़ी का एक डिब्बा बे- पटरी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे डीआरएम डिंपी गर्ग समेत कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे की वजह से करीब 4 घंटे तक रोहतक- दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित रहा। दो गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चली।

वहीं पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। बहादुरगढ़ स्टेशन प्रबंधक यशपाल मीणा ने बताया कि रात के समय करीब 3 बजे रोहतक की तरफ से राजधानी दिल्ली को जा रही एक मालवाहक गाड़ी के सामने बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड फ्लाईओवर के पास अचानक एक सांड आ गया। जिसकी वजह से मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे में रेलगाड़ी को ट्रैक से हटाया गया है। मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से दो पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।

जिनमें से एक रोहतक-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन है। वही राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन का रूट भी इस हादसे की वजह से बदलना पड़ा। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन पर ही यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *