April 24, 2024

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस यमुना नगर ने समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें हर थाना की पुलिस फ्लैग मार्च में शामिल हुई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने लघु सचिवालय से फ्लैग मार्च को रवाना किया। यह फ्लैग मार्च पूरे शहर से होकर ग्रामीण एरिया तक गया। इसमें डीएसपी प्रमोद कुमार से लेकर सभी थानों के एसएचओ समेत पुलिस की टीमें थी ।

                  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की जिम्मेदारी है। लोगों में किसी तरह का भय न रहे और आपराधिक वारदात करने वालों में पुलिस का डर बना रहे इसलिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस हर समय लोगों की सहायता के लिए तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क और समाज में अगर पुलिस नजर आ रही है तो इससे अपराधियों में खौफ पैदा होता है और जनता में सुरक्षा की भावना पैदा होती है।यह  फ्लैग मार्च अब कुछ दिनों के अंतराल पर पुलिस निकालेगी। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि अपराध को रोकना और अपराधियों को पकड़ना।जब तक अपराध करने वालों को नहीं पकड़ा जाएगा तब तक जनता को न्याय नहीं मिल पाता।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने सभी थाना व चौकी इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनी जाएगी।अगर कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। लोगों को लगना चाहिए कि पुलिस उनकी सुरक्षा व सहयोग के लिए है।

                पुलिस का फ्लैग मार्च लघु सचिवालय से शुरू होकर जगाधरी बस स्टैंड चौक, संत थॉमस स्कूल, जगाधरी खेड़ा बाजार,अग्रसेन चौक से होते हुए झोटा चौक, प्यारा चौक,यमुनानगर फुहारा चौक, कमानी चौक, फरकपुर से होते हुए  विश्वकर्मा चौक,पुराना हमीदा से होते हुए वापस विश्वकर्मा चौक कन्हैया चौक से होते हुएलघु सचिवालय पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *