April 24, 2024
फरीदाबाद में लोगों के हक का राशन हड़पने वालों के  खिलाफ CM फ़्लाइंग लगातार कार्यवाही कर रही है , हाल ही कुछ दिन पहले CM फ़्लाइंग ने छापेमारी करते हुए मोहना में मंडी में अवैध तरीके से गेहूं स्टॉक करने पर कार्यवाही की थी । वहीं अब CM फ़्लाइंग ने  फरीदाबाद के SGM नगर इलाके में राशन डिपो होल्डर के पास तय सीमा से ज्यादा माल का स्टॉक करने और उपभोगताओं को हाँथ से राशन की पर्ची काटने पर कार्यवाही की है।
फिलहाल इस मामले में CM फ़्लाइंग के साथ संयुक्त कार्यवाही करने पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है राशन डिपो होल्डर के पास बिना बिल के ओवर स्टॉक मिला है इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वही राशन डिपो होल्डर अवैध रूप से उपभोक्ताओं को हाथ से राशन की पर्ची काट कर दे रहा है जो पूरी तरह से गैरकानूनी है फिलहाल राशन राशन डिपो होल्डर के पास बिना बिल के कैसे पहुंचा इसकी जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी पाया गया उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जब इस मामले में राशन डिपो होल्डर से बात की गई तो उसने बताया कि उसके पास तय सीमा से ज्यादा माल है जो अभी 2 दिन पहले ही पहुंचा है लेकिन उसके पास इस माल का कोई बिल नहीं है वहीं उसने बताया की हाथ से पर्चियाँ  काट कर उपभोगताओं को दे रहा है यह उसकी गलती है और आगे से दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा।
अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर में राशन डिपो होल्डर के पास बिना बिल के गोदाम से माल कैसे पहुंचा क्या इस खेल में पूरी चैन का खुलासा हो पाएगा या फिर केवल खानापूर्ति करते हुए छोटी मछली को ही निशाना बनाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *