March 28, 2024
हरियाणा में बिजली पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, आज सोनीपत गांव दोदवा के ग्रामीण जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे लघु सचिवालय पहुंचे और मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुए सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की।
हरियाणा में बिजली संकट लगातार गहराता हुआ नजर आ रहा है जिसके चलते विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर होता हुआ नजर आ रहा है वही सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी की समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का दावा कर रहे हैं। लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पिछले कई दिनों ने बिजली पानी की समस्या बनी हुई है और गांव में एक ही ट्यूबल है जिसका पानी भी कई कई दिनों में घरों में आ रहा है आज हमने लघु सचिवालय के बाहर मटका तोड़कर इसका विरोध किया है।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सोनीपत सीटीएम अनमोल को भी सौंपा, ग्रामीणों के इस प्रदर्शन पर बोलते हुए सीटीएम अनमोल ने बताया कि गांव में पानी की समस्या है जिसको लेकर आज ही इसका समाधान करवा दिया जाएगा और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लेकर आया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *