April 18, 2024

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस यमुना नगर ने समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने लघु सचिवालय से फ्लैग मार्च को रवाना किया। यह फ्लैग मार्च पूरे शहर से होकर आगे निकला। इसमें डीएसपी प्रमोद कुमार से लेकर सभी थानों के एसएचओ समेत पुलिस की टीमें थी ।

                  पुलिस प्रवक्ता बताया कि लोगों को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की जिम्मेदारी है। लोगों में किसी तरह का भय न रहे और आपराधिक वारदात करने वालों में पुलिस का डर बना रहे इसलिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस हर समय लोगों की सहायता के लिए तैयार है। उधर, इस दौरान शहर के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की कि इस तरह का फ्लैग मार्च निकलते रहना चाहिए। अपराधियों में पुलिस का डर बना रहेगा। जिससे वे वारदात करने से डरेंगे।

          पुलिस का काफिला लघु सचिवालय से शुरू होकर कन्हैया चौक, महाराणा प्रताप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, रेलवे चौक, मधु चौक, अग्रसेन चौक, बुडिया चुंगी से मटका चौक, सेक्टर-17 से होते हुए पंचायत भवन चौक, जगाधरी बस स्टैंड चौक, झंडा चौक जगाधरी, गांव रटौली से होते हुए कांसापुर रोड, बाइपास चौक, पुराना हमीदा, पांसरा फाटक, बाड़ी माजरा, यमुना विहार कॉलोनी, गुरु नानक खालसा कॉलेज रोड, आजाद नगर, शास्त्री कॉलोनी, छोटा मॉडल टाउन, प्यारा चौक, कन्हैया चाैक से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *