April 24, 2024

बहादुरगढ़ में 4 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। इसलिए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र की सुभाष नगर कॉलोनी में 18 अप्रैल की रात को 10 वर्षीय मनीष उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई थी और उसका शव एक खाली प्लाट में फेंक कर आग लगा दी गई थी।

19 अप्रैल की सुबह छोटे बच्चे का शव खाली प्लाट में पड़ा मिला था। पुलिस ने सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाले बच्चे के परिजनों समेत जहां-जहां बच्चा खेलने गया था, वहां के करीब 13 घरों के लोगों से पूछताछ की है। इतना ही नहीं पुलिस ने वारदात के आसपास की गलियों में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है, लेकिन वारदात के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस इस बारे में कुछ भी पता लगाने में नाकामयाब रही है कि आखिर 10 साल के बच्चे के साथ किसी की क्या दुश्मनी थी। किस ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बच्चा कैसे खाली प्लाट तक पहुंचा। इन सभी सवालों के जवाब तो वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेंगे। इसीलिए पुलिस ने छोटे बच्चे की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने और उसकी पहचान गुप्त रखने की घोषणा की है।

ऐसी वसीम अकरम ने आम लोगों से भी अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील की है। ताकि बच्चों के प्रति हो रहे अपराध से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में घर से गुम हुए तीन बच्चों को पुलिस ने रातों-रात ढूंढ कर परिजनों तक पहुंचाने की सफलता भी हासिल की है और जल्द ही वे 10 साल के मासूम बच्चे मनीष उर्फ गोलू के हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *