April 19, 2024
हरियाणा में बिजली के अभाव का संकट दस्तक देता हुआ प्रतीत हो रहा है।सामान्य मौसम से पूर्व ही गरमी द्वारा रौद्र रूप धारण किए जाने के हालात के बीच बिजली के मौजूदा सकंट को यदि आग में घी डालने जैसा नाम दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। हांलाकि शासन और प्रशासन और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा इस सकंट का समाधान होने व जल्द ही इस पर काबू पाए जाने का दावा किया जा रहा है,लेकिन ग्रामीण आंचल व जिला झज्जर की बात की जाए तो जिस तरह से लोगों को गरमी के इस सकंट से गुजरना पड़ रहा है वह शासन और प्रशासन के इन दावों की हवा निकाल रहा है। दावा अंडर करंट का है,लेकिन जिला झज्जर में बिजली सकंट पूरी तरह से बरकरार है।
बिजली कटों के चलते जिला झज्जर हाहाकार के कगार पर है। हांलाकि पूरे जिले में बिजली किल्लत का सकंट आमजन झेल रहा है,लेकिन इस सकंट से वह लोग भी अछूते नहीं है जिनके यहां बिजली उत्पादन के लिए पॉवर प्लांट लगाए गए थे और उन्हें चौबीस घंटे बिजली दिए जाने की बात इसलिए कही गई थी क्योंकि बिजली उत्पादन
के लिए लगाए गए सयंत्र मेेंं उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। हम बात कर रहे है जिले के झाड़ली क्षेत्र के उस बिजली प्लांट की जहां वर्षों पूर्व कांग्रेस शासनकाल में दो बिजली की यूनिटें लगाई गई थी और यहां पर 28 सौ मैगावाट का बिजली उत्पादन होता है। लेकिन इसी क्षेत्र के गांव झाड़ली सहित उन चार गांवों में बिजली के भयंकर कटों से लोग बेहाल है
ग्रामीण आंचल के लोगों के अलावा शहरी क्षेत्र के लोगों का भी घंटों लगने वाले बिजली कट से बुरा हाल है। चिलचिलाती गरमी में लोगों का दिन हीं नहीं रात में भी पसीना निकल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पहले ही कोरोना काल में उनका व्यापार काफी प्रभावित हुआ था। लेकिन अब जबकि उन्हें अपने व्यापार की कुछ उम्मीद बंधी है तो बिजली के कई-कई घंटे के कट ने उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट कर दिया है।
इन्टवर-बैटरी पूरी तरह काम छोड़ चुके है क्योंकि चार्ज होने के लिए जो कैपिसीटी बैटरी को चाहिए वह उन्हें मिल नहीं पाती और व्यापार उनका चौपट हो चला है। जिसका कि सरकार को ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के पानीपत,खेदड़ व झाड़ली पॉवर प्लांट के अलावा अन्य इकाईयों में भी फाल्ट आने के चलते बिजली उत्पादन काफी प्रभावित हुआ ह। जिसका सीधा असर आमजन के जनजीवन पर पड़ रहा है। 40 डिग्री टेम्परेचर के बीच लोगों की बिजली के कई-=कई घंटे कट होने से जान पर बन आई है।
उधर झज्जर बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह तो माना कि प्रदेश की बिजली इकाईयों में उत्पादन ठप्प होने के चलते थोड़ी बहुत परेशानी बिजली में आ रही है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग इंतजाम कर काम चला रहा है। उम्मीद यहीं है कि जल्द ही यह परेशानी दूर होने वाली है। कारण कि शासन और प्रशासन दोनों ही इस मामले पर बेहद गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *