April 26, 2024
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए लगा दिया।  दलितों को आरक्षण देकर उन्होंने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। क्योंकि बाबासाहेब एक अर्थशास्त्री भी थे जिन्होंने देश के लिए अनेक योजनाओं को लागू करवाया।
रामचंद्र जांगड़ा कि जबान फिसलती नजर आई। उन्होंने लड़कियों को जींस पहनने के लिए मना किया और केवल भारतीय परिधान को ही ग्रहण करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाने से कोई लाभ नहीं है भगवान को दिल से मानना चाहिए। ऐसे में यह हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान प्रतीत हुआ।
 झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया और समाज में फैले भेदभाव को समाप्त करने के लिए आरक्षण की नीति को लागू किया। क्योंकि बाबा साहिब एक अर्थशास्त्री भी रहे तो उन्होंने देश को अनेक योजनाएं लागू करने की सलाह दी। जिससे आम जनता का विकास हुआ।
वही सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा कि केवल भारतीय संस्कृति से जुड़े पहनावे को ही ग्रहण करें। जींस पैंट जैसी पाश्चात्य चीजों का बहिष्कार करें। यह जींस पेंट विदेशी लोगों का कचरा है जिसे भारत जैसे देश में बेचा जा रहा है। यदि कोई हीरो इन फटी जींस ओं को पहन लेता है तो दूसरे भी उनकी नकल करते हुए फटी जींस पहनी शुरू कर देते हैं। इसलिए इसका बहिष्कार करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाने की बजाय भगवान को मन से माने।  मंदिरों में जाकर पैसे बर्बाद करने की बाजय उसे अपने ऊपर खर्च करें। उन्होंने कहा कि वह आज तक मंदिर नहीं गए हैं और बाहर से ही हाथ जोड़कर आ जाते हैं लेकिन मीडिया ने जब उनसे इस विषय पर पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए  कहा कि वह लोगों को नास्तिक नहीं बना रहे हैं। अब तो यह जनता ही तय करेगी कि उनके यह विवादित बयान को कैसे लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *