April 19, 2024

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्रीकान्त जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अम्बाला, जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करी को रोकने, आम नागरिकों की सुरक्षा, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए 12 अप्रैल 2022 को प्रातः 05-00 बजे से 07-00 बजे तक उप-पुलिस अधीक्षक हरियाणा स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो श्री राजेश कुमार व उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला छावनी श्री राम कुमार के नेतृत्व में थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र डेहा कालोनी अम्बाला छावनी में विशेष सर्च अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान हरियाणा स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी निरीक्षक नरेश कुमार, निरीक्षक सी0आई0ए0-1, निरीक्षक सी0आई0ए0-नारायणगढ, उप-निरीक्षक सी0आई0ए0-2 के साथ-साथ पुलिस की अलग-अलग 21 टीमों लगभग 150 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नशा तस्करी के साथ-2 अन्य अपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थानाधिकार क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, टैक्सी स्टैण्डों, सरायांे, माॅल, बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, घुमन्तू जाति के लोग जो झुग्गी-झोपडियों में अभी कुछ ही समय से आकर रहने लगे हो उनकी गहनता से जाँच करें कि उनमें या उनके आसपास कोई अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति छिपा ना हो, ऐसे व्यक्तियों को तुरन्त गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ-साथ जिला में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरेलू नौकर रखते समय व मकान किराए पर देते समय पुलिस वैरीफिकेशन अवश्य करवाएँ और यदि उनके आस-पास क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, नशा तस्करी करता है, अवैध शराब का कारोबार करता है या किसी भी अन्य अपराधिक गतिविधि में संिलंप्त है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे समय रहते उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करके अपराधों पर अकंुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *