April 25, 2024

रिश्वत, रिश्वत, रिश्वत और सिर्फ रिश्वत। अगर रिश्वत नही तो काम भी नही। यही हकीकत बन चुकी है बहादुरगढ़ मार्किट कमेटी की। आरोप आढ़तियों ने ही लगाया है। 50 हजार की रिश्वत नही देने पर मार्किट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारियों ने अनाज मंडी के 6 आढ़तियों को बेरोजगार कर दिया है।

समय पर आवेदन के बावजूद 6 आढ़तियों के लाईसेंस रिन्यू और अपडेट नही किए गए। सीएम विंडो पर शिकायत भी की लेकिन समाधान नही हुआ। एसडीएम भूपेन्द्र सिंह  के पास शिकायत पहुंची तो देर शाम एसडीएम खुद अनाज मंडी पहुंच गए। आढ़तियों के सामने ही मार्किट कमेटी के सचिव और ऑक्सन रिकॉर्डर को जमकर खरी खोटी सुनाई। एसडीएम भूपेन्द्र सिंह ने साफ साफ कहा कि अगर किसी किसान को दिक्कत हुई तो मार्किट कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल शो कोज नोटिस जारी किया गया है।

जीतराम जयनारायण आढत फर्म के मुकेश ने बताया उनके पास सौलधा गांव का किसान  हकीकत काजला उनके पास 10 क्विंटल गेहूं लेकर आया। गेट पास भी लेकर आया । लेकिन मार्किट कमेटी के सचिव ने ऑक्शन करने से ही मना कर दिया। सचिव ने कहा कि तेरी दुकान पर ऑक्शन नही करेंगे दूसरे की दुकान पर ऑक्शन कर देंगे। मुकेश ने बताया कि उनसे 50 हजार रूप्ए लाईसेंस रिन्यू करने के लिए मांगे थे जो नही दिए तो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने लाइसेंस रिन्यू के लिए पूरे कागजात समय पर जमा करवाए थे लेकिन जब रिश्वत नही दी तो शपथ पत्र के पेज ही गायब कर दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *