April 23, 2024

जनवरी महीने में भारी बरसात के चलते अंबाला में गेहूं समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ था। जिसको लेकर किसान लगातार गिरदावरी व मुआवजे की मांग कर रहे है। वही हरियाणा सरकार खराब फसलो की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानो को मुआवजा देने का आश्वासन दे रही है।

जिसकी उचित प्रक्रिया शुरू ना होने के कारण आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने डीसी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया और खराब हुई फसल का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की मांग दोहराई।

चढूनी यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि बरसात से अंबाला में फसलों की पैदावार पर गहरा असर पड़ा है। कई किसानों के पास तो अपने घर के लिए भी फसल नही बची है प्रशासन के अधिकारी कहते है कि गिरदावरी हो चुकी है।

लेकिन जिनकी फसल खराब हुई है उन किसानों को ही इसकी जानकारी नही है।अगर जल्द उचित मुआवजा जारी नही हुआ है हरियाणा में बड़ा आंदोलन शुरू करना हमारी मजबूरी बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *