May 17, 2024

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार निचोड मॉडल में लगी है जो सब कुछ निचोड़ रही है। सरकार ने ठान रखा है कि जनता को निचोड़ कर, व्यापारियों को निचोड़ कर, किसान-मजदूर को निचोड़ कर, जितना इनसे निचोड़ा जाए उतना जनता का तेल निकालकर कर अपने महापूंजीपति साथियों की मदद करें। इसी कारण आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आज देश व प्रदेश की जनता के पास मौका है कि वे नए विकल्प के बारे में सोचे। डॉ अशोक तंवर जीआरपी में सब इंस्पेक्टर रहे जसवंत सिंह के रिटायरमेंट कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होने हरियाणा में 134-ए के तहत गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले पर रोक लगाने के फैसले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी अनपढ़ों की सरकार है। ये सरकार शिक्षा के महत्व को नही समझते इसलिए ये शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने चाहते है। लोग पिछड़े रहे, अनपढ़ रहे लोग गरीब रहे, सरकार इस प्रकार के मॉडल पर काम कर रही है। आज स्कूलों में गरीबों को वजीफे नही मिल रहे। हायर एजूकेशन की स्कॉलरशिप नही मिल रही। गरीब बच्चों को पढऩें के अवसर नही मिल रहे। उन्होने कहा कि पहले प्रधानमंत्री और उनके मत्रियों की डिग्रीयों पर सवाल उठाए जा चूके है। ये नकली डिग्री वालों की सरकार है। इन्हे पढ़ाई से कोई मतलब नही है।

पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने व प्रदेश में आम आदमी के तेजी से फैलने की चर्चाओं पर अशोक तंवर ने कहा वह तो पहले भी कहते रहे है कि लोग नए विकल्प की तलाश में है। हमेशा कांग्रेस-बीजेपी या अन्य पार्टियों के नेताओं की सांठगांठ रही है। ये पहले सब मिलकर लूटते है और बाद में एक दूसरे को बचाने में लगे रहते है। अब लोगो को इस प्रकार की बातें समझ में आ रही है और लोगों को जब लगता है कि उन्हे कौन बचा सकता है और कौन मजबूत नेतृत्व दे सकता है वे उसे वोट करते है। लोगों को पंजाब में लगा कि आम आदमी पार्टी उनके लिए ठीक है तो उन्होंने उसे वोट किया। हरियाणा में हो सकता है उससे भी आम व्यक्ति को वोट करे और वह खुद आम आदमी से भी छोटा है। उन्होने कहा कि वह इस प्रकार के आम लोगो की मजबूत टीम तैयार करेगें और मजबूत विकल्प देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *