April 19, 2024

नगर निगम के वार्ड नंबर 17 व 18 की दर्जनों कॉलोनियों व पुराना हमीदा में अब बारिश होने पर जलभराव नहीं होगा। इन कॉलोनियों में निचले इलाकों से पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा करीब एक करोड़ 97 लाख की लागत से जोड़ियां गुरुद्वारा के पास आईपीएस (इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन) का निर्माण किया जा रहा है।

आईपीएस के माध्यम से क्षेत्र की पानी को पंपिंग कर जम्मू कॉलोनी स्थित एसटीपी में जोड़ा जाना है। इससे क्षेत्र में गंदे व बरसाती पानी की निकासी की समस्या दूर होगी। बरसाती सीजन से पहले नगर निगम क्षेत्रवासियों को आईपीसी की सौगात देगा।

मेयर मदन चौहान ने बताया कि उन्होंने कुछ माह पूर्व वार्ड 17 व 18 की विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया था। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बारिश होने पर जलभराव की समस्या रखी थी। जिस पर उन्होंने लोगों को जल्द पंपिंग स्टेशन के निर्माण का आश्वासन दिया था।

जोड़ियो गुरुद्वारा के नजदीक साइट निर्धारित की गई। अब लगभग एक करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से जोड़ियो गुरुद्वारा के नजदीक आईपीएस निर्माण का कार्य प्रगति पर है। आईपीसी से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक गंदे पानी को पहुंचाने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेन डाली जा रही है।

करीब 15 एमएलडी की क्षमता वाले इस पंपिग स्टेशन में बड़ी बड़ी मोटर्स लगाई जाएंगी। जो गंदे व बरसाती पानी को पंपिग कर एसटीपी तक पहुंचाईगी। इससे क्षेत्र में गंदे व बरसाती पानी की निकासी की समस्या दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *