April 26, 2024

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी तरह से फसलों का खराबा होता है तो प्रशासन द्वारा उसकी तुरंत रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। रिपोर्ट मिलते ही किसानों को उनकी फसलों की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाएगा।

इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी करती है तो चाहे आईएएस हो या फिर कर्मचारी। सरकार द्वार तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाती है।

दुष्यंत चौटाला रविवार को गांव अचिना में पिछले दिनों टूटी नहर के चलते प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने के दौरान किसानों के समक्ष कही। यहां पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के साथ किसानों से बातचीत कर फसलों के खराबें बारे जानकारी ली। बाद में रानीला में शहीद चंद्रभान साहू की प्रतिमा का अनावरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट भी उपस्थित रहे। शहीद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद डिप्टी सीएम ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद चंद्रभान साहू के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि अब 15 किलोमीटर के दायरे में कालेज का निर्माण करवाया जाएगा। किसानों को कम दूरी पर अनाज बेचने के लिए प्रचेज सेंटरों का दायरा बढ़ा दिया है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी एक रुपए की गड़बड़ होती है तो तुरंत एक्शन लिया जाता है और चाहे वह आईएएस या कर्मचारी हो, तुरंत कार्रवाई होगी। कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, आज युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। फसल खरीद के लिए सरकार द्वारा प्रर्चेज सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। आज एमएसपी रेट से ऊपर दामों पर फसलें बिक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *