June 16, 2024
अंबाला में आज राजपूत समाज ने अपनी एकजुटता का बड़ा उदाहरण पेश किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में हजारों की तादाद में एकत्रित होकर राजपूत समाज ने क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया।
इस सम्मेलन में अंबाला लोकसभा क्षेत्र के राजपूत समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए। जिन्होंने एक सुर में आवाज़ बुलंद करते हुए यह निर्णय लिया कि इस बार भी राजपूत समाज चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है।
मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं,बल्कि दो ऐसी ताकतों का चुनाव है जिसमें भाजपा देश में सनातन का परचम बुलंद करना चाहती है। जबकि कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन सनातन को बीमारी बताकर उसे खत्म करने की बात करता है।
क्षत्रिय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का अंबाला पहुंचने पर क्षत्रिय समाज ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष व गणमान्य व्यक्तियों ने केंद्रीय मंत्री का सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर व राजपूत सभा व अन्य सदस्यों ने तलवार भेंट कर केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्षत्रिय समाज में नया जोश और ऊर्जा भरने का काम किया। इतिहास के पन्नों में दर्ज क्षत्रिय समाज की वीरगाथाओं का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इस बार ये चुनाव हार बार के चुनाव की तरह आम चुनाव नहीं है। बल्कि ये दो अलग अलग विचारधाराओं का चुनाव है।
देश में एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है। जो सनातन का परचम बुलंद करना चाहती है। जबकि दूसरी विचारधारा वो कांग्रेस और इंडी गठबंधन है जिसके नेता सनातन को बीमारी बताते हैं। जो सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव सीधे रूप से सनातन और सनातन के विरोधियों के बीच में है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय जनता पार्टी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संस्कृति, सनातन का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव के बीच में कहते हैं कि अगर मोदी जीता तो सनातन जीत जाएगा सनातन की ताकत बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं पी चिदंबरम के बेटे सनातन को जहर के समान बताते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस सनातन और संस्कृति को बचाने के लिए दो हज़ार साल तक हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी क्या हमारा खून पानी हो है जो सनातन को मिटाने की बात करने वालों का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय समाज सदा देशहित में खड़ा और लड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *