May 15, 2024

वाहन चोरों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा गठित किए गए एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस की टीम ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए युवक की पहचान हिसार निवासी अभिषेक उर्फ मान उर्फ धुरी के रूप में हुई है।

डीएसपी डॉ. कविता ने बताया कि उक्त युवक से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने युवक द्वारा हिसार, हांसी और राजस्थान से चोरी किए 8 मोटरसाइकिलों को भूना में कुलां रोड पर बंद पड़ी शुगर मिल के पास एक कमरे से बरामद किया है।

युवक चोरी किए गए इन मोटरसाइकिलों को यहां आसपास के एरिया में बेचने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पूछताछ में उसने अपने हिसार के एक साथी का नाम भी बताया है जोकि इस गिरोह का मास्टर माइंड है।

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी की वारदातें:-

1.) करीब दो ढ़ाई महिने पहले एक मोटरसाईकिल मैंने अपने साथी के साथ मिलकर हिसार के सरकारी कालेज में लगे ट्रैड फेयर मेरे से चोरी किया था।

2.) समय करीब 7 महिने पहले एक मोटरसाइकिल पुष्पा कंपलैक्स हिसार से मैंने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी।

3.) इसके अलावा 6 मोटरसाइकिले हिसार निवासी मेरे साथी ने चोरी कर यहा रखे थे जो हम ये मोटरसाईकिले कही बेचने की फिराक में थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *