May 15, 2024

राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा का राज्य मंत्री बनने पर पहली बार कुरुक्षेत्र पहुंचने पर शानदार अभिनंदन किया गया। कुरुक्षेत्र पहुंचने पर राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा द्वारा एक रोड शो निकाला गया।

यह रोड शो पिपली, अग्रसैन चौंक, पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौंक, बिरला मंदिर, गोल बैंक चौंक से होते हुए न्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ।

हनुमान मंदिर पर पहुंचकर राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने धर्मपत्नी श्रीमती उमा सुधा, बेटे साहिल सुधा सहित परिवार के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की।

रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पर फुलों की बरसात करके और फुल-मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।

रोड शो के दौरान राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने राज्यमंत्री बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यमंत्री बनने के पश्चात उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, अब थानेसर हल्के के साथ-साथ कुरुक्षेत्र ही नहीं पूरा हरियाणा प्रदेश में मंत्री के रूप में जो भी जिम्मेवारी उन्हें दी जाएगी, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को ओर गति देकर विकास के क्षेत्र में चार चांद लगाने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र के विकास के लोगों से सुझाव लेकर नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा और हल्का के लंबित विकास कार्यों को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा समाधान। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 10 की 10 सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत मिलेंगी और सभी सीटे जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दिया जाएगा।

सरकार ने पिछले 9 सालों में थानेसर हल्का के विकास पर 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया है और इस विकास की गंगा को निरंतर अविरल बहते रहने के लिए नई योजनाओं के माध्यम से कुरुक्षेत्र को विकसित करने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा युवा नेता साहिल सुधा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *