March 29, 2024

शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल स्थान लाने के लिए हर्बल पार्क में वेस्ट क्रॉकरी बैंक व नगर निगम कार्यालय के बाहर ई-वेस्ट एकत्रित करने की शुरुआत की गई। निरंकारी भवन के नजदीक स्थित हर्बल पार्क में शुरू हुए क्रॉकरी बैंक की शुरुआत मुख्य अतिथि वार्ड नंबर नौ की पार्षद भावना बिट्टू ने की। इधर, निगम कार्यालय के बाहर सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में ई-वेस्ट एकत्रित करने के कार्य की शुरुआत हुई।

नगर निगम महापौर मदन चौहान व आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में नए नए आइडिया व विचारों पर काम किया जा रहा है। इससे आम जनता जागरूक होकर नगर निगम द्वारा शुरू किए जा रहे कार्यक्रमों में अपना सहयोग देगी। ट्विनसिटी को बेहतरीन रैंकिंग मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि इस क्रॉकरी बैंक का भविष्य में चलाए रखने की शांति फाउंडेशन की प्रधान प्रिया अरोड़ा ने जिम्मेवारी ली और लोगों द्वारा प्राप्त वेस्ट क्रॉकरी को क्रॉकरी बैंक पहुंचाने की अपील की। ताकि वेस्ट क्रॉकरी को रियूज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

इससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा शहर बेहतर रैंकिंग मिलेगी। उधर, निगम कार्यालय के बाहर शुरू किए गए ई-वेस्ट एकत्रित करने के कार्यक्रम में लोगों को ई-वेस्ट को इधर उधर न फेंकने की अपील की गई। साथ ही उन्हें ई-वेस्ट एकत्रित करने उसका निपटान करने के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर अनमोल शर्मा, मयूर छाबड़ा, मीनू, कविता, भावना, सोनू, कृष्ण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *