May 17, 2024

13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत एसपी उपासना के दिशा निर्देश अनुसार कैथल पुलिस एलर्ट है। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी निरंतर सजगता के साथ कर्तव्य पालन करेंगे।

 आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वाले संदिग्ध वाहनों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जाएगी।

    एसपी उपासना ने बताया कि सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में निरंतर सुदृढ कानून व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए गये है, जो निरंतर रूप से पुलिस कंट्रोल रुम की मार्फत स्थिती बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते रहेंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंधन कर लिया गया है।

सभी डीएसपी व एसएचओ ग्रामीणों को मीटिंग लेकर समझा रहे कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। कानून व्यवस्था भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी, तथा पुलिस आम-जन के जान-माल तथा सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से सतर्क है।

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, कैन-शिल्ड सहित अन्य एंटी राइट इक्विपमेंट से लैस रहने के निर्देश दिए गये है। जिला कैथल में 10 पुलिस कंपनियां तैनात की गई है जिनमें से 5 पुलिस कंपनी बाहर से बुलाई गई है।

कानून व्यवस्था भंग करने वालो के पासपोर्ट तथा आर्म्स लाइसेंस भी रद्द हो सकते है, इस दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

          वीरवार को करनाल रेंज आईजी सतेंद्र गुप्ता द्वारा एसपी उपासना के साथ कैथल के इंटर स्टेट नाको को चेक किया गया तथा उचित दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि कैथल पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंधन किए गए है, पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गई है।

किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *