September 20, 2024

झज्जर शहर के इनेलो पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी l पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर नफे सिंह राठी का जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और इस मौके पर इनेलो पार्टी के तमाम जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे l

14 जनवरी को इनेलो पार्टी सिरसा में प्रदेश स्तरीय बैकवर्ड सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है और जिसको लेकर झज्जर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी l

कांग्रेस पार्टी के हर घर अभियान और बीजेपी पार्टी के चलो गांव की और अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी कहा ये लोग जब चलते हैं जब चुनाव नजदीक आता है लेकिन इनेलो पार्टी हमेशा लोगों के बीच में रहती है और लोगों की समस्याएं उठाने का काम तो विपक्ष का होता है लेकिन विपक्ष कमजोर है इसलिए इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला विधानसभा के अंदर और विधानसभा के बाहर भी प्रदेश के लोगों के हित की आवाज उठाने में कोई संकोच नहीं करते और बड़े जोर से मुद्दे उठाते हैं और सरकार को चेताने का काम करते हैं

अब चुनाव नजदीक आ गया इसलिए सभी पार्टियों मैदान में आई है और जब चुनाव होता है तब ये लोग दिखाई देते हैं और इससे पहले ये लोग दिखाई नहीं देते l

राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति के पूछे गए सवाल पर बोले इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी कहा भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और भगवान राम के नाम को बुनाकर लोकसभा चुनाव फायदा लेने की सोच रही है नहीं तो आधे अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन क्यों कर रहे है मंदिर का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद रामनवमी के दिन मंदिर का उद्घाटन करना चाहिए

अब आधा अधूरा मंदिर बना है और मंदिर पूरा बना नहीं है ये केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए 22 तारीख का कार्यक्रम रखा गया है और इस कार्यक्रम में जाने से बहुत से धर्माचार्य और राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने मना कर दिया है और ये कोई शोभा नहीं देता कि धर्म के नाम पर राजनीति करें और ये कही पर हिंदू मुसलमान

कहीं पर जाट नॉन जाट और कहीं पर पटेल नॉन पटेल और कहीं पर मराठा नॉन मराठा की राजनीति करते हैं जो नहीं करनी चाहिए l अगर इनेलो पार्टी को 22 जनवरी के अयोध्या के कार्यक्रम का निमंत्रण मिलेगा तो क्या जाएंगे इस पूछे गए सवाल पर भी बोले नफे सिंह राठी कहा अभी तक तो हमारे पास कोई निमंत्रण आया नहीं है अगर निमंत्रण आएगा तो पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके फैसला लिया जाएगा की कार्यक्रम में जाना चाहिए या नहीं क्योंकि ये सरकार केवल धर्म के नाम पर राजनीति करने में यकीन करती है जबकि यह देश सेकुलर है और हमें सभी धर्म को एक समान रखना चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *