May 15, 2024

जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है।

दिनाक 28 नवंबर को एसआई श्री भगवान थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी दिलबाग पुत्र स्वर्ण सिंह वासी खेड़ी सरफली और आरोपी सतपाल पुत्र कन्हैया लाल वासी मांडवाल, राजौंद कैथल को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता हरजीत की जमीन धोखे से अपने नाम करवा कर सोलह लाख पिचासी हजार रूपयो में बेच कर पैसे हड़प लिए थे।

इस संबंध में दिनाक 20 नवंबर को शिकायतकर्ता हरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी खेड़ी सरफली हाल मुंबई महाराष्ट्र ने शिकायत दी कि आरोपी दिलबाग, दिलबाग की माता, सतपाल सिंह, प्रिंस, काला उर्फ पहलवान, सोनू, बॉबी, बुटा सिंह, नरेंद्र नंबरदार और श्रीमती नवजीत कौर बराड़ तहसीलदार सभी ने मिलीभगत करके शिकायतकर्ता हरजीत सिंह की जमीन की फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवा कर 152डी हाईवे बनने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम सोलह लाख पिचासी हजार रुपए हड़पकर धोखाधड़ी की है।

आरोपी दिलबाग और सतपाल ने शिकायतकर्ता की जमीन अन्य सभी आरोपियों के साथ मिलकर अपने नाम करवा ली और फिर सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि को अपने हरियाणा ग्रामीण बैंक राजौंद शाखा के खाता में डलवा लिया गया।

इस संबंध में हरजीत की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दिनाक 21 नवंबर को थाना असंध में आईपीसी की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120B के तहत मुकदमा नंबर 924 दर्ज किया गया था।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और धोखाधड़ी कर हड़पे गए रूपयो की बरामदगी की जाएगी तथा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *