May 15, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार बेशक आजकल आयोजित नहीं हो रहा है, मगर फिर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से जनता का तांता लगता है। आज प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और संबंधित अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए।

यमुनानगर से आई महिला एवं उनके परिवारजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। आरोपी ने उनकी बेटी से अवैध संबंध बनाए और वह बेटी का धर्मांतरण भी कराना चाहता है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत यमुनानगर एसपी को फोन पर सख्त हिदायत दी और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से कहा कि अपनी बेटी के लिए महिला भटक रही है और इस मामले में फौरन कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इसी तरह, एक अन्य परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की। गृह मंत्री अनिल विज ने परिवार को अवगत कराया कि पुलिस सुरक्षा व गनमैन देना सीआईडी विभाग का काम है और यह विभाग उनके पास नहीं है, यह विभाग सीएम साहब के पास है।

करनाल से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसने अपनी बेटी को अमेरिका भेजने के लिए एजेंट से बातचीत की थी और करनाल के कुछ लोगों से संपर्क किया था। आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि उनकी बेटी को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के लिए 32 लाख रुपए लगेंगे, मगर बात 28 लाख रुपए में तय हुई।

फरियादी ने बताया कि उसने 28 लाख रुपए एजेंट को दिए। इसके बाद उनकी बेटी का वीजा व पासपोर्ट आने पर वह अमेरिका चली गई। मगर जब वह कालेज पहुंची तो पता चला कि एजेंट द्वारा उसका दाखिला कालेज में कराया ही नहीं गया।

गृह मंत्री ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, गृह मंत्री द्वारा कबूतरबाजी के एक अन्य मामले भी एसआईटी को जांच के लिए दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *