May 14, 2024

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया। कभी 4 सूत्रीय कार्यक्रम, कभी  20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाए। असल में वे लोग गरीबों के साथ 420 का खेल खेलते रहे। लेकिन अब जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले के शासन में सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी। लेकिन हमने प्रदेश की लगभग 2.83 करोड़ लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मान कर उनके कल्याण के लिए काम किया। हमने केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने का काम किया।

कॉस्ट बेस राजनीति ,करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को खत्म करने का काम किया श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 सी- यानी कॉस्ट बेस राजनीति, करप्शन औ क्राइम को खत्म करने का काम किया। अभी हमने हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस मनाया और इस अवसर पर मैं गर्व से कह सकता हूं कि लगातार 9 साल की मेहनत के बाद हमारी सरकार से पहले प्रदेश में जितनी भी बुराइयां पनपी हैं, उन सब बुराइयों को हम रिटायर कर देंगे। किसी भी बुराई को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने 7एस- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सुशासन और सेवा पर काम किया है और आगे भी करेंगे। सरकारी खजाना गरीब जनता के लिए खुला है, पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब परिवार के युवाओं को अतिरिक्त 5 प्रतिशत अंक देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भी सरकारी नौकरी में आ सकें। मुझे खुशी है कि नौकरियों में 60-65 प्रतिशत ऐसे ही परिवारों के युवा आ रहे हैं। पहले की सरकारों में पर्ची-खर्ची चलती थी। लेकिन अब वो ज़माना चला गया। अब नौकरी के लिए किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को मिलाकर प्रदेश के लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ मिला है।

विपक्ष के लोग कहते हैं कि जब हम आएंगे तो पोर्टल, पीपीपी को खत्म कर देंगे, लेकिन जनता उन्हें खत्म करेगी श्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि जब हम आएंगे तो पोर्टल खत्म कर देंगे, परिवार पहचान पत्र खत्म कर देंगे। मैं वास्तव में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वे लोग इस बात को लगातार बोलते रहें, क्योंकि जितना ज्यादा वे बोलेंगे, उतना अधिक जनता को इस बात का पता चलेगा कि उन्हें इन योजनाओं से इतना लाभ हो रहा है। जितना ज्यादा विपक्ष के लोग बोलते रहेंगे उतना ही जनता उन्हें खत्म कर देगी।

उन्होंने कहा कि जनता के जीवन को सरल करना, उनको खुशहाल बनाना, उनके जीवन को आगे बढ़ाने का काम कभी किसी सरकार ने नहीं किया। हमारी सरकार इसी प्रयास के साथ आगे बढ़ रही है और हम हरियाणा के हैपीनेस इंडेक्स को कैसे बढ़ा सकते हैं, इस और ध्यान दे रहे हैं।
प्रदेश का कोई भी नागरिक अपनी बात सीधे मुझ तक पहुंचा सकता है, मैं स्वयं उस पर संज्ञान लूंगा मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेकर दानवीर कर्ण ने जीवन में सेवा व कल्याण के ऐसे कार्य किए कि आज के युग में भी वे सबसे बड़े दानवीर कहलाते हैं।

इसलिए दानवीर कर्ण से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को समाज सेवा के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में आए हुए लोगों को एक किट दी जाएगी, जिसमें एक कैलेंडर, एक रजिस्टर और एक पोस्ट कार्ड मिलेगा, जिस पर मुख्यमंत्री आवास का पता लिखा होगा। यदि किसी व्यक्ति के मन में कोई भी बात हो तो वो अपनी बात लिख कर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा दें, उनकी बात मैं स्वयं पढूंगा और उस पर संज्ञान लूंगा।

इस अवसर पर हरियाणा सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा रखी। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया और हरियाणा सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *