May 16, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी सड़क पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा।

विज मंगलवार प्रात: दो करोड़ रुपए की लागत से फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा सिविल अस्पताल में रोजाना तीन हजार से अधिक की ओपीडी है और अम्बाला-साहा रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यहां फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज मंजूर करवाया जिसका आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया है।

उन्होंने कहा लोग बिना रोड पर जाए हिल रोड से सीधा पुल पर चढ़कर सिविल अस्पताल में आ-जा सकेंगे। पुल पर चढ़ने के लिए यहां एस्केलेटर लगेंगे व अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।

एस्केलेटर लगाने के लिए छह माह का प्रावधान है, मगर उन्होंने हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों से यहां दिन-रात कार्य कराते हुए परियोजना को तीन माह में पूरा करने को कहा है। यह कार्य पूरा होने पर सिविल अस्पताल के समक्ष कट को बंद कर दिया जाएगा।

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया। गृह मंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया और सभी को इस अवसर पर बधाई भी दी।

कार्यक्रम के दौरान हाईवे अथॉरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर आशीम बंसल, नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लोगों को मूर्ख बनाकर वाहवाही लूटने का काम किया जाता था। अम्बाला-साहा मार्ग को मंजूर करवाने के झूठे होर्डिंग लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया गया।

उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि जब हम सत्ता में आए तो हमने देखा कि इस परियोजना से सम्बन्धित फाईल में कोई कागज तक नहीं था। उन्होंने सबसे पहले अम्बाला-साहा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया।

केंद्रीय सड़क, परिवहन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस परियोजना को मंजूर करवाया, आज अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से साहा तक सड़क को नई रोड तैयार है जिसपर बेहतरीन लाईटें एवं तिरंगा लाईट लगाई गई हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बरसातें समाप्त हो गई है और सड़कों का कार्य बीती रात से शुरू करवा दिया गया है। नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी द्वारा आज तक के इतिहास में 110 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से कुल 277 सड़कें बनाई जा रही है जिसका कार्य बीती रात से शुरू हो चुका है।

अम्बाला के इतिहास में इतनी सड़कें पहले कभी नहीं बनी। यह कार्य पहले ही मंजूर हो चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ मुर्गें दिन चढ़ने पर बांग देना शुरू कर देते हैं और सोचते हैं कि दिन उनके बांग देने से दिन चढ़ता है, मगर जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता”।

इसके साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड द्वारा भी अलग से सड़कें बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा एक छोटा सा पंचर लगाकर यानि ढोल बजाकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया जाता था और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है। उनके कार्यकाल में आज छावनी में इतनी तरक्की हुई है जितनी पहले कभी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *