May 15, 2024

हांसी/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प के साथ प्रदेश में चल रही साइक्लोथॉन रैली के सम्मान में मंगलवार देर शाम को हांसी की जाट धर्मशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद की सांस्कृतिक टीम के लोक कलाकारों, नवीन पूनिया, महेश इंद्र सिंह जैसे सुविख्यात कलाकारों ने नशे पर कटाक्ष करती एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अनीता कुंडू पर्वतारोही एवं मुख्यमंत्री की ओएसडी, एसडीएम मोहित महराणा, डीएसपी धीरज कुमार सहित उप मंडल प्रशासन के अनेक अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

पर्वतारोही अनीता कुंडू ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई इस यात्रा से हरियाणा प्रदेश ड्रग्स फ्री होगा। युवाओं को नशा छोड़कर देश की तरकी में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की भी लत ना पड़ने दे।

सुबह जल्दी उठ व्यायाम करें तथा बच्चों को अच्छे संस्कार दे उन्होंने कहा कि फास्ट फूड भी नहीं खाना चाहिए मैं आज भी चूल्हे की रोटी तथा हारा की दाल खाती हूं जिसे स्वास्थ्य बना रहता है। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से बचने के लिए इसकी शुरुआत खुद नशा छोड़कर करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *