April 27, 2024

डीएसपी राजीव सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर सख्य कार्यवाही करते हुए नकेल कसने के निर्देश दिए हुए हैं। जो उपरोक्त घटना मे भी बहुत अति संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही की गई।

जिस पर काफी मेहनत करते हुए जिला की अपराध शाखाओं की टीम ने कुछ अपराधियों को चिन्हित किया था। जिनकी तलाश लगातार की जा रही थी। इसी दौरान मुखबरी वा तकनीकी आधार पर अपराध शाखा-2 की टीम ने WORLD EDU SCAMPER INSTITUTE ताउ देवी लाल कैम्पलैक्स नजदीक कन्हैया साहब चौंक यमुनानगर पर फायरिंग करके मालिक से पांच करोड रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

                    डीएसपी ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को तीन नामपता नामालूम लडके मोटरसाईकिल पर आये, जिनमे से एक लडके ने मुंह पर मास्क वा सिर पर कैप पहनी थी और एक लडके का मुंह खुला था। दोनो लडको के हाथो में पिस्टले थी और दोनो लडको ने WORLD EDU SCAMPER INSTITUTE में दाखिल होकर शीशो पर 5/6 फायर किये और अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाईकिल पर वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो गये।

जिस सम्बन्ध में थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा अंकित किया गया और आरोपियों का सुराग लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई। अगले दिन 13 अगस्त को विदेशी नम्बर से WORLD EDU SCAMPER INSTITUTE के मालिक के पास नामपता नामालूम आरोपियों ने व्हटसअप काल करके काला राणा के नाम से पांच करोड रुपये की फिरौती मांगी थी और मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी।

जिस पर अपराध शाखा-2 की टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबरी वा तकनीकी आधार पर WORLD EDU SCAMPER INSTITUTE में दाखिल होकर फायर करने वाले आरोपी शिवम पण्डित वासी समालका जिला करनाल को दिनांक 21 अगस्त को गिरफतार किया। जिसकी प्राथमिक पुछताछ पर वारदात में संलिप्त उसके साथी राहुल उर्फ मोन्टी राणा वासी गाँव औंगद को गिरफतार किया।

दोनो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पढ़ लिया गया है। पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जायेगी, इस वारदात को अंजाम देने वाले बकाया आरोपियो के बारे पुछताछ की जायेगी तथा वारदात में प्रयोग किये गये असला, मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन वगैरा की बरामदगी की जायेगी तथा आरोपियों के अपराधिक इतिहास की पडताल जारी है तथा फिरौती की योजना में तथा वारदात मे संलिप्त अन्य आरोपीयान की गिरफतारी की जायेगी। जिसके लिए टीम छापेमारी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *