May 14, 2024

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं।

भारत देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, किसान का सामथ्र्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है।

इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों को खेती के लिए बीज व खाद मिलेगा।

इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। उन्होंने कहा कि ये सैंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना काल और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पडऩे दिया।

आज देश में यूरिया की जो बोरी  266 रुपये में देते हैं वही यूरिया की बोरी पाकिस्तान में करीब 800 रुपए में मिलती है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3 हजार रुपए से ज्यादा की मिल रही है।

उन्होंने बताया कि गेहूं व जीरी धान की फसल हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है, मेरी फसल मेरा ब्योरा, मेरा पानी मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बहुत सी योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *