May 14, 2024
हरियाणा के  शिक्षा  मंत्री  कंवरपाल ने नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नूह क्षेत्र में जो कुछ भी हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण  है। इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। हिंसा के दौरान जो भी लोग वहां फंसे थे सभी को सुरक्षित वहाँ से निकाला गया है।
सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बनाई हुई है । सीएम मनोहर लाल पूरी स्थिति को देख रहे है इसके लिए केंद्र से भी 20 अर्ध सैनिक बल बुलाये गए, हालात पूरी तरह  सामान्य  है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी बात का हल नही होती। सरकार बड़ी मुस्तैदी के साथ लगी  हुई है।
जो असामाजिक तत्व है जो लोगों के बीच में इस प्रकार का माहौल पैदा कर रहे हैं, जो उन्होंने किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को किसी कीमत पर भी बख्शा नही जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील कि है की शांति बनाए रखे किसी प्रकार की अफवाहों में ध्यान न दे, शांति बहाली में  सभी सहयोग करें। शांति में ही सब का फायदा है शांति में ही परिवार तरक्की करता है देश और प्रदेश तरक्की करता है जो बड़ा समूह है वह शांति चाहने वाले लोग हैं। गड़बड़ करने वाले बहुत कम संख्या है उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। किसी भी किस्म की अफवाहों पर विश्वास ना करें।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है जो भी हुआ बहुत गलत है यह यात्रा पहली बार नहीं निकली कई वर्षों से यह यात्रा निकलती आ रही है । अगर शरारती तत्व इस प्रकार का माहौल बनाते हैं सभी को उसका विरोध करना चाहिए।
पूरे समाज को मिलकर ऐसे शरारती तत्वों का विरोध करना चाहिए । यह सामाजिक सद्भाव का देश है। हर पंथ के लोग यहां रहते हैं हर धर्म के लोग यहां रहते हैं। इस प्रकार से जो माहौल खराब किया गया यह बिल्कुल गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *