November 22, 2024
heavy rain in odisha

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में रविवार को सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। लगातार 6 घंटे आफत के रूप में बरसे बदरा के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। खासकर निचले इलाकों में घरों तक पानी घुस गया।

बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण प्रशासन के भी पसीने छूटते नजर आए। नगर परिषद के अधिकारी सुबह से ही पंप सेट के जरिए विभिन्न एरिया में पानी की निकालते हुए नजर आए।

रेवाड़ी शहर के अंदर सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अलसुबह 3 बजे से लेकर 6 बजे तक 108MM बारिश हुई। इसके अलावा बावल कस्बा में बदरा खूब बरसे।

हालात ये बन गए कि शहर के भाड़ावास गेट, सर्कुलर रोड, ब्रास मार्केट, महाराणा प्रताप चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर-4 में सड़कें पानी से पूरी तरह लबालब भरी नजर आई।

बरसाती पानी के कारण उत्पन्न हुए हालात से रविवार को छुट्‌टी का दिन होने के बावजूद लोगों का घरों से निकला भी मुश्किल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *