April 26, 2024
cybersecurity
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में ‘साईबर सिक्योरिटी अवेयरनैस’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों, कर्मचारियों व समाज के अन्य लोगों को ‘साईबर फ्रॉड’ होने से बचाया जा सके।
cybersecurity
हरियाणा उच्चतर शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के प्रधान सचिव की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों व महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने संस्थान में ‘साईबर सिक्योरिटी अवेयरनैस’ अभियान चलाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘साईबर सिक्योरिटी अवेयरनैस’ से संबंधित एक बुकलैट प्रकाशित की है जिसमें समाज में होने वाले साईबर-क्राईम धमकी, साईबर-फ्रॉडस, साईबर-ह्रïसमैंट आदि के बारे में जानकारी दी गई है, इसके अलावा, उक्त क्राईम्स से बचने के तरीके भी बताए गए हैं। उन्होंने उक्त बुकलैट को संस्थान में प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *