नगर निगम हाउस की साधारण बैठक वीरवार को मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में ग्रे पेलिकन में हुई। बैठक में जहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य करने की अनुमति दी गई। वहीं, जनहित में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाने और सभी वार्डों के श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करने व उनका विकास करने का एजेंडा पास किया गया।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को सुलभ शौचालय बनाने के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से लगभग 35 प्रस्ताव पास किए गए। जल्द ही शहर 42 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जाएगा। मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त सिन्हा ने पब्लिक हेल्थ एक्सईएन को बारिश से पहले सभी ब्लॉक सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश दिए।
इससे पहले नगर निगम हाउस की बैठक में पहुंचने पर निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक की कार्यवाही के दौरान सभी पार्षदों ने एक के बाद एक सदन में अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। इस दौरान पार्षदों ने सड़क निर्माण, पानी निकासी, स्ट्रीट लाइट, अवैध कॉलोनियों की समस्याएं रखी। जिनका मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जवाब देकर जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया।
वार्ड चार के पार्षद देवेंद्र सिंह ने गढ़ी बंजारा के श्मशान घाट का मुद्दा रखा। जिस पर मेयर मदन चौहान ने कहा कि श्मशान घाट एक ऐसा स्थान है, जहां अंत समय में सभी को जाना है। इसलिए सभी वार्डों के श्मशान घाटों का विकास किया जाए। जिन श्मशान घाट के रास्ते कच्चे है, उन्हें पक्का किया जाए। यह प्रस्ताव पास कर मेयर चौहान ने सभी पार्षदों से उनके क्षेत्र के श्मशान घाटों की सूची मांगी, ताकि जल्द उनका विकास कराया जाए।
वार्ड आठ के पार्षद विनोद मरवाह ने सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या रखी। पब्लिक हेल्थ एक्सईएन आशीष सहगल ने जल्द समाधान के आश्वासन दिए। वहीं, मशीन आने पर जल्द ही इस समस्या का समाधान कराने की बात कहीं। इसके अलावा भी अन्य पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए। मौके पर निगमायुक्त आयुष सिन्हा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, एसई हेमंत कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, सीनियर अकाउंट ऑफिसर अनिल शर्मा, एडीए मेनपाल, जेडटीओ अजय वालिया समेत सभी अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।