March 28, 2024

रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने आर्यनगर के क्षेत्र मे हथियार के बल पर सर्राफा कारोबारी के घर पर हुई लूट की वारदात को चंद घण्टो मे हल करते हुए तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांङ पर हासिल किया जाएगा। आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों बारे भी खुलासा होने की उम्मीद है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री गोरख पाल ने सीआईए-1 स्टाफ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 18.09.2021 को नाजिम निवासी आर्य नगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 379बी/34/506 भा.द.स व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आर्यनगर मे अभियोग संख्या 306/2021 अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि नाजीम, सफीक के पास काम करता है औऱ अपने घर मे ही जेवर बनाने की वर्कशोप खोल रखी है।

नाजीम अपने घऱ मे बैठकर सोने के कान के टोपस बना रहा था। दोपहर के करीब 3.45 बजे के पास पिस्तौल सहित अज्ञात युवक नाजीम के पास आए और नाजीम पर पिस्तौल के बट से सिर पर वार किया। नाजीम के पास से युवको ने 10 ग्राम सोने की चेन, डाई पुर्जे करीब 30 ग्राम, 1 चैन टुटी हुई 11 ग्राम, 3 ग्राम की एक जोडी बाली व मोबाईल फोन छीन कर नाजीम को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा के दिशा-निर्देश अनुसार मामले की जांच निरीक्षक प्रवीन कुमार के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ को सौंपी गई। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गंभीरता से मामलें की जांच करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी कैमरों में आरोपी वारदात के बाद फरार होते हुए कैद हो गए। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए गए। वारदात के चंद घण्टों में ही वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र विनय, दीपक पुत्र कैलाश चन्द्र व गौरव पुत्र कृष्ण निवासीगण गांव दुजाना जिला झज्जर के रूप में हुई है।

वारदात में शामिल चौथा आरोपी फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व हथियार तथा छीने गई ज्वैलरी व मोबाईल फोन को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपीः-
1. हर्ष पुत्र विनय निवासी गांव दुजाना जिला झज्जर
2. दीपक पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी गांव दुजाना जिला झज्जर
3. गौरव पुत्र कृष्ण निवासी गांव दुजाना जिला झज्जर
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 306 दिनांक 18.09.2021 धारा 379बी/34/506 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना आर्य नगर रोहतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *