May 16, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से तोपखाना परेड के 9 हजार से अधिक लोगों को अब स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इससे पहले तोपखाना परेड में 20 लाख रूपए की लागत से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पानी की पाईपलाईन भी डलवाई थी।

सोमवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैन्टोमेंन्ट बोर्ड क्षेत्र अम्बाला छावनी में 58 लाख रूपए की लागत से विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को यह सौगात देने का काम किया हैं। सभी जगहों पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का क्षेत्रवासियों ने फू ल मालाओं से भव्य अभिन्नदन किया।

विज ने विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने सबसे पहले कैन्टोमेंन्ट बोर्ड के तहत वार्ड नम्बर-1 तोपखाना परेड में 25 लाख रूपए की लागत से टयूबवैल का उद्घाटन किया।

उन्होनें जहां पर टयूबवैल स्थापित किया गया हैं, उस जगह को मुहैया करवाने के लिए लालचन्द का धन्यवाद किया और कहा कि अब यहां पर टयूबवैल स्थापित होने से तोपखाना परेड में और बेहतर तरीके से जल की आपूर्ति होगी तथा वार्ड नम्बर 1 के तहत तोपखाना परेड के लगभग 9 हजार लोगों को स्वच्छ पेयजल और बेहतर तरीके से उपलब्ध हो सकेगा।

इस टयूबवैल के लगने से क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग भी आज पूरी हो गई हैं। यहां पर पहुंचने पर सीईओ कन्टोमेंन्ट बोर्ड विनित लौटे, नगर परिषद् प्रशासक निर्मल नागर, वार्ड नम्बर-1 से पार्षद के प्रतिनिधि ललित व अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का अभिन्नदन किया।

तोपखाना परेड के लोगों ने टयूबवैल की सौगात देने के लिए गृह मंत्री का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से तोपखाना क्षेत्र में पहले भी अनगिनत विकास कार्यो को करवाने का काम किया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *