May 16, 2024
पहले हिमाचल और अब कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष पूरा आई है देशभर में कांग्रेस जहां जश्न मना रही है तो वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक  झाँकी हैं हरियाणा अभी बाकी है। यमुनानगर दौरे पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा कर्नाटक की जीत को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने प्रदेश की भाजपा और जेजेपी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी अब एक राजनीतिक दल नहीं रहा, उसका आधार समाप्त हो चुका है.जहां जहां डिप्टी सीएम जाते हैं वहां के विधायक उनके कार्यक्रमों में नहीं होते.हर विधायक अपने हिसाब से समर्थन दे रहा है.जिससे लगता है कि आने वाले समय में सरकार संकट में आ जाएगी.यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन का भविष्य आने वाले समय में अच्छा नहीं है.सरकार की आलोकप्रियता लगातार बढ़ रही ।
वही कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिमाचल कर्नाटक तो झांकी है हरियाणा अभी बाकी है.उन्होंने कहा कि इस जीत का असर पूरे देश में होगा.हरियाणा में सबसे ज्यादा होगा जहां पहले से ही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है.उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा.उन्होंने कहा कि हरियाणा का भविष्य सही रास्ते पर आए इसी सफर और मंजिल को लेकर वह पूरे प्रदेश में दौरे पर हैं।
वही महिला पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने और कार्रवाई ना होने पर उन्होंने कहा कि जिस पर आरोप लग रहे हैं वह माफिया है हिस्ट्रीशीटर है.महिला पहलवानों ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाकर आरोप लगाए हैं।इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इन बेटियों को न्याय मिलना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा हरियाणा में बीजेपी जेजेपी का भविष्य ठीक नहीं है।
बाइट दीपेंद्र हुड्डा सांसद हरियाणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *