May 15, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘भारत बदल रहा है और भारत करवट ले रहा है, भारत ने अब अंगड़ाई ली है, भारत को पंख लग रहे हैं और भारत अब उड़ना चाहता है’’।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2047 तक देष को विकसित देष बनाने का संकल्प लिया हुआ है।

विज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रवासी भारतीयों व ‘एसोसिएषन आफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया’ के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि साल 2047 तक यानी हमारे आजाद होने के 100 वर्ष के भीतर-भीतर भारत भी विकसित देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो जाए।

उन्होंने कहा कि भारत के साथ जो देश आजाद हुए, वह देश भारत से आगे निकल गए लेकिन अब भारत उनको पछाडना चाहता है इसलिए सभी तैयारियां व योजनाएं 2047 को मध्येनजर रखते हुए क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि हमारा देष पूरी तरह से विकसित हो जाए, लोगों को उनका सही हक मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुझे अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं इसलिए मैं आपसे यह अपील करना चाहूंगा कि जिस जोश के साथ आप सभी गीता महोत्सव में जुड़े हैं उससे भी कई हजार गुना जोश के साथ आप मोदी जी के स्वागत कार्यक्रम में जुडे।

उन्होंने कहा कि हम सबको उनका पूरे उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए और उनके साथ जुडना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक भी दिवाली अपने घर पर नहीं मनाई है, उन्होंने प्रत्येक दिवाली सीमा पर जाकर सैनिकों के बीच में मनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *