May 17, 2024

हरियाणा में करनाल की मंडियों में गेहूं की आवक पीक पर है। धीमी लिफ्टिंग की व्यवस्था आढ़तियों और किसानों की चिंता बढ़ाये हुए है, क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से मौसम अलर्ट जारी किया जा चुका है। आज शाम से 19 अप्रैल तक तेज बरसात व आंधी आने की संभावना है।

ऐसे में अगर बरासत हुई तो किसानों को और भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं मंडियों में जो गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है वह भी खराब हो सकता है।

बरसात के कारण मंडियों में जो गेहूं पड़ा है अगर वह खराब होता है तो उसकी खराबी का बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही होगी, जिन पर लिफ्टिंग का जिम्मा है

अधिकारियों से प्राप्त आंकड़ो की माने तो करनाल ज़िला में 22 मंडियां/खरीद केंद्र है। जिनमे अभी तक करीबन 9 लाख किवंटल से ज्यादा गेहूं की आवक हो चुकी है।

मंडियों में एजेंसियों की ओर से 5 लाख 15 हजार 644 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है जबकि दो लाख क्विंटल गेहूं को उठान का इंतजार है जोकि खुले आसमान के नीचे है जिस हिसाब से लिफ्टिंग का कार्य चल रहा है उससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि लिफ्टिंग जल्द नही होने वाली।

हालांकि मंत्रियों ने भी मंडियों का विजिट करके उठान कार्य मे तेजी लाने की बात कह चुके है लेकिन ढाक के तीन पात वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *