May 16, 2024

हरियाणा के रोहतक के गांव आसन में 20 लाख की पराली को कारिंदे ने ही आग लगा दी। व्यापारी ने करीब 110 एकड़ की पराली खरीदकर एकत्रित की हुई थी।

इससे पहले कारिंदे के साथ लेनदेन को लेकर विवाद हो गया और कारिंदे ने देखने लेने की धमकी भी दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव नौनंद निवासी कुलदीप सिंधु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धान की पराली खरीदने-बेचने का काम करता है।

उसने पराली डालने के लिए गांव आसन में करीब आधा एकड़ जमीन भी नवंबर में 6 माह के लिए किराए पर ली थी।

जिसका 15 हजार रुपए ठेका है। इस जमीन पर करीब 110 एकड़ जमीन की पराली खरीदकर डाली थी।

कुलदीप ने बताया कि उसने अनिल लाकड़ा उर्फ काला को पराली खरीदने के लिए लगा रखा था। जिसको 63 हजार रुपए दिए थे। अनिल के उसकी तरफ 10 हजार रुपए बकाया था।

11 अप्रैल की शाम को अनिल ने फोन करके पैसे व गाड़ी मांगी। जिस पर कुलदीप ने पैसे देने के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा। जिस पर अनिल ने देख लेने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *